‘जन-जन की सरकार… अब जनता के द्वार’ कार्यक्रम, उधम सिंह नगर के भरतपुर में शिविर का आयोजन, फरियादियों ने सुनाई अपनी समस्याएं
उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'जन-जन की सरकार अब जनता के द्वार के तहत' उधम सिंह नगर के भरतपुर में बहु उद्देयीय शिविर का आयोजन किया गया....शिविर में लगभग सभी सरकारी विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए....जहां पर स्थानीय निवासियों की शिकायतों और समस्याओं को सुना गया और उनका निस्तारण किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, सीडीओ देवेश सासनी, जसपुर ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर, जेषठ ब्लॉक प्रमुख प्रगट सिंह पन्नू, एसडीएम अभय प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रचलित करके किया गया। शिविर स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग युवा अपनी समस्याएं और शिकायती लेकर पहुंचे। शिविर मे लगभग 300 से ज्यादा शिकायतें आई... जिसमें राजस्व विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं किसानों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा देखने को मिली। इसके अतिरिक्त पेंशन राशन कार्ड, आवास योजना, बिजली बिल से जुड़ी समस्या, जमीनी विवाद से जुड़ी समस्याएं ज्यादा देखने को मिली।
कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच संवाद के बाद कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि कुछ समस्याओं को निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग या अधिकारीयों को निर्देश दिए गए। भाजपा जिला अध्यक्ष एवं ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख ने कहा कि यह बहुउद्देशीय शिविर सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के लिए सरकार तक सीधे पहुंचने का एक मजबूत माध्यम भी है । कार्यक्रम की सफलता के लिए ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं अब कागजों में नहीं सीधे जनता के बीच में हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रगट सिंह पन्नू, ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर, सीडीओ देवेश शासनी, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
dhananjaykumarroy